आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा हत्या मामला: निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

दिल्ली की एक काेर्ट ने साेमवार काे आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के आराेप में आम आदमी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन काे चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट पवन सिंह राजावत की अदालत में पुलिस ने ताहिर की पांच दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने उसे चार दिन की हिरासत में देते हुए कहा कि दंगाें के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाना जरूरी है, जिनके कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।


अंकित शर्मा की हत्या में लिप्त अन्य आराेपियाें की पहचान के लिए भी ताहिर से पूछताछ करने की आवश्यकता है। सुनवाई के दाैरान पुलिस ने दावा किया कि हत्या की पूरी साजिश ताहिर के निर्देशन में रची गई थी। मालूम हाे, अंकित शर्मा की हत्या के भूमिका के चलते ताहिर पर केस दर्ज किया गया था। उत्तर-पूर्व दिल्ली में हिंसा भड़काने में संलिप्तता के आराेप में उसे 5 मार्च काे गिरफ्तार किया था। 


Popular posts
कोरोनावायरस के मरीजों को दिया गया एचआईवी ड्रग, रिसर्च में भी इसके फायदों की पुष्टि हुई; वुहान में मरीजों को दी गई थी
वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे
Image
लगातार चाैथे दिन शहर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.5 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि यदि दाेपहर 2 बजे बादल नहीं छाए हाेते ताे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता था। हालांकि सुबह 5:30 से दाेपहर 11 :30 बजे तक ही तापमान 13.6 डिग्री बढ़ चुका था। रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तपिश और बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन बाद मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण पश्चिम मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इससे अाई थाेड़ी नमी के कारण दाेपहर में बादल छाए। इस वजह से ही कुछ देर के लिए पारे की चाल धीमी हाे गई थी। दिन में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस वजह से भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।
45 युवाओं पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा, टीका बनाने में 18 महीने लग सकते हैं
Image