9/11 हमले में सऊदी सरकार पर संदेह; 19 साल से साजिशकर्ता का नाम नहीं बता रही है अमेरिकी सरकार

अमेरिका के न्याय विभाग ने सऊदी अरब के उस अधिकारी के नाम का 19 साल बाद भी खुलासा नहीं किया है, जिसके 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले अल-कायदा के आतंकियों से संबंध थे। इस हमले में मारे गए लाेगाें के परिजनाें ने व्हाइट हाउस पर फिर एक बार दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि इस अधिकारी का नाम उजागर होने से सऊदी सरकार की सच्चाई सामने आ जाएगी।


एफबीआई के बीच नहीं बनी सहमति


एफबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह व्यक्ति उन तीन सऊदी अधिकारियों में से एक है, जो हमलावरों को सहायता पहुंचाने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। इस नाम का खुलासा न होने की एक वजह एफबीआई के बीच ही सहमति न बन पाना है। एफबीआई में शीर्षस्थ अधिकारियों के बीच नाम के खुलासे काे लेकर मतभेद हैं। एक वर्ग का कहना है कि नाम जाहिर कर देना चाहिए, जबकि दूसरे समूह का कहना है कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा काे खतरा हाेगा।  


सऊदी शहजादे पर बेजोस का फोन हैक करने का आरोप


दरअसल, 9/11 हमले के साजिशकर्ता के नाम के खुलासे की मांग इसलिए मौजूं हो गई है, क्योंकि दो दिन पहले सऊदी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर एक ब्रिटिश अखबार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने वॉट्सएप के जरिए अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का फोन हैक कर उनका डेटा भी चुरा लिया था। इस हैकिंग के 5 महीने बाद ही वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या भी कर दी गई थी। इसके पहले 2010 में हमलों की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ हमलावरों को सऊदी अधिकारियों से धन मिला था। इनमें से दो सऊदी खुफिया अधिकारी थे। ये दोनों अधिकारी फहाद अल-थुमैरी और उमर-अल-बायूमी उस समय अमेरिका में सऊदी अरब दूतावास में तैनात थे। तीसरे का नाम गुप्त रखा गया। इस शख्स का ताल्लुक सऊदी के शाही परिवार से है। 9/11 के हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे और पीड़ित परिवारों ने सऊदी अरब सरकार पर मुआवजे के लिए केस किया है।


पीड़ितों ने कहा- न्याय की लड़ाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ न जोड़ा जाए
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्हें हर बार आश्वासन ही दिया जा रहा है। पहले बुश फिर ओबामा और अब ट्रम्प प्रशासन। हमारी न्याय की लड़ाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ न जोड़ा जाए। इधर, खुद राष्ट्रपति ट्रम्प कह चुके हैं कि नाम की घोषणा की जाएगी। लेकिन वक्त नहीं बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि हम दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को भी ध्यान में रख रहे हैं।


Popular posts
कोरोनावायरस के मरीजों को दिया गया एचआईवी ड्रग, रिसर्च में भी इसके फायदों की पुष्टि हुई; वुहान में मरीजों को दी गई थी
लगातार चाैथे दिन शहर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.5 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि यदि दाेपहर 2 बजे बादल नहीं छाए हाेते ताे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता था। हालांकि सुबह 5:30 से दाेपहर 11 :30 बजे तक ही तापमान 13.6 डिग्री बढ़ चुका था। रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तपिश और बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन बाद मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण पश्चिम मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इससे अाई थाेड़ी नमी के कारण दाेपहर में बादल छाए। इस वजह से ही कुछ देर के लिए पारे की चाल धीमी हाे गई थी। दिन में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस वजह से भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।
दाेपहर में बादल छाने से थमी पारे की चाल... 39.70 पहुंचा तापमान
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च; शुरुआती कीमत 53 हजार रुपए, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे
वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे
Image