फोर्ड ने मस्टैंग से गायब कर दिए डोर हैंडल्स

इस हफ्ते लॉस एंजिल्स में हुए इवेंट में फोर्ड ने अपनी मशहूर कार 'मस्टैंग' के इलेक्ट्रिक वर्ज़न 'मस्टैंग मैक ई' को दुनिया के सामने पेश किया है। फोर्ड की इस कार पर दुनियाभर की नजरें थीं क्योंकि दशकों पुराने मॉडल 'मस्टैंग' को ही फोर्ड ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में हाजिर किया। इस एसयूवी के स्पेक्स चौंकाने वाले हैं, लेकिन एक नए चलन की भी शुरुआत हुई है। इसमें दरवाजा खोलने के लिए डोर हैंडल्स नहीं हैं।


सबसे अलग- इस कार में बैठने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बटन्स को छूना होगा। बटन्स गाड़ी के बी और सी पिलर्स में ऊपरी ओर हैं। फ्रंट डोर्स में छोटे पियानो ब्लैक पुल हैंडल्स को ड्रायवर और को-पैसेंजर की सहूलियत के लिए रखा है। लेकिन पीछे बैठने वालों को अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करके ही दरवाजे को पूरा खोलना होगा। डिजाइनर्स का मानना है कि ज्यादातर बच्चे पीछे बैठते हैं और वे हैंडल का इस्तेमाल कम ही करते हैं।


फोर्ड ने इन वजहों से हटाए हैंडल


गाड़ी ज्यादा सुंदर नजर आए। एसयूवी ज्यादा आधुनिक महसूस हो। कार बेहतर तरीके से हवा को काटेगी, कार की रेंज बढ़ेगी। कंपनी का मानना है कि जल्द ही पारंपरिक डोर हैंडल्स बीते वक्त की बात होंगे।


इलेक्ट्रिक कारों में हो रहे प्रयोग- फोर्ड ने नया काम किया है, लेकिन ऐसे प्रयोग कारों में होते रहे हैं। 2010 में ही यूट्यूब पर ऐसे वीडियो दिख जाएंगे जिसमें कार में छिपे बटन से दरवाजे खोले जा रहे हैं। कारों के शौकीन ही पहले ऐसे प्रयोग करते थे, लेकिन अब यह इतनी मशहूर प्रोडक्शन कार में हो रहा है।


Popular posts
कोरोनावायरस के मरीजों को दिया गया एचआईवी ड्रग, रिसर्च में भी इसके फायदों की पुष्टि हुई; वुहान में मरीजों को दी गई थी
लगातार चाैथे दिन शहर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.5 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि यदि दाेपहर 2 बजे बादल नहीं छाए हाेते ताे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता था। हालांकि सुबह 5:30 से दाेपहर 11 :30 बजे तक ही तापमान 13.6 डिग्री बढ़ चुका था। रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तपिश और बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन बाद मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण पश्चिम मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इससे अाई थाेड़ी नमी के कारण दाेपहर में बादल छाए। इस वजह से ही कुछ देर के लिए पारे की चाल धीमी हाे गई थी। दिन में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस वजह से भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।
दाेपहर में बादल छाने से थमी पारे की चाल... 39.70 पहुंचा तापमान
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च; शुरुआती कीमत 53 हजार रुपए, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे
वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे
Image