इस हफ्ते लॉस एंजिल्स में हुए इवेंट में फोर्ड ने अपनी मशहूर कार 'मस्टैंग' के इलेक्ट्रिक वर्ज़न 'मस्टैंग मैक ई' को दुनिया के सामने पेश किया है। फोर्ड की इस कार पर दुनियाभर की नजरें थीं क्योंकि दशकों पुराने मॉडल 'मस्टैंग' को ही फोर्ड ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में हाजिर किया। इस एसयूवी के स्पेक्स चौंकाने वाले हैं, लेकिन एक नए चलन की भी शुरुआत हुई है। इसमें दरवाजा खोलने के लिए डोर हैंडल्स नहीं हैं।
सबसे अलग- इस कार में बैठने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बटन्स को छूना होगा। बटन्स गाड़ी के बी और सी पिलर्स में ऊपरी ओर हैं। फ्रंट डोर्स में छोटे पियानो ब्लैक पुल हैंडल्स को ड्रायवर और को-पैसेंजर की सहूलियत के लिए रखा है। लेकिन पीछे बैठने वालों को अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करके ही दरवाजे को पूरा खोलना होगा। डिजाइनर्स का मानना है कि ज्यादातर बच्चे पीछे बैठते हैं और वे हैंडल का इस्तेमाल कम ही करते हैं।
फोर्ड ने इन वजहों से हटाए हैंडल
गाड़ी ज्यादा सुंदर नजर आए। एसयूवी ज्यादा आधुनिक महसूस हो। कार बेहतर तरीके से हवा को काटेगी, कार की रेंज बढ़ेगी। कंपनी का मानना है कि जल्द ही पारंपरिक डोर हैंडल्स बीते वक्त की बात होंगे।
इलेक्ट्रिक कारों में हो रहे प्रयोग- फोर्ड ने नया काम किया है, लेकिन ऐसे प्रयोग कारों में होते रहे हैं। 2010 में ही यूट्यूब पर ऐसे वीडियो दिख जाएंगे जिसमें कार में छिपे बटन से दरवाजे खोले जा रहे हैं। कारों के शौकीन ही पहले ऐसे प्रयोग करते थे, लेकिन अब यह इतनी मशहूर प्रोडक्शन कार में हो रहा है।