फिलिप्स ने लॉन्च किए दो ट्रूली वायरलेस हेडफोन; 95 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा, 7999 रु. है शुरुआती कीमत

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स ने भारतीय बाजार में अपने दो लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'SHB2515' और 'SHB2505' को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए तक है। कंपनी कुछ दिन बाद इसकी बिक्री शुरू करेगी। नए हेडफोन में  कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिलती है। इसे देशभर के ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा।


कम आवाज में मिलेगी बेहतर साउंड क्वालिटी




  1.  



    • कंपनी के मुताबिक, SHB2515 वर्जन की कीमत 8,999 रुपए है। सिंगल चार्जिंग में यह 95 घंटे का प्लेटाइम देता है। SHB2505 वर्जन की कीमत 7,999 रुपए है, सिंगल चार्जिंग में यह 15 घंटे का प्लेटाइम प्रोवाइड करता है।

    • इसके SHB2515 वर्जन में चार्जिंग केस भी मिलता है, जो स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक की तरह काम करता है। इसमें 3350 एमएएच कैपेसिटी मिलती है।

    • इसमें 6 एमएम स्पीकर ड्राइवर है और पैसिव नॉइस आइसोलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कम आवाज में भी बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है।

    • दोनों मॉडल में मल्टी-फंक्शनल बटन दी गई है। इनसे म्यूजिक औक कॉल्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसे डबल प्रेस करने के फोन को वॉयस असिस्टेंट ऑन हो जाता है।

    • दोनों मॉडल में स्मार्ट पेयरिंग की सुविधा मिलती है। इन्हें चार्जिंग केस के बाहर निकालते ही ये ऑन हो जाते हैं और ब्लूटूथ डिवाइस को ढूंढ लेते हैं।




Popular posts
कोरोनावायरस के मरीजों को दिया गया एचआईवी ड्रग, रिसर्च में भी इसके फायदों की पुष्टि हुई; वुहान में मरीजों को दी गई थी
लगातार चाैथे दिन शहर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.5 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि यदि दाेपहर 2 बजे बादल नहीं छाए हाेते ताे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता था। हालांकि सुबह 5:30 से दाेपहर 11 :30 बजे तक ही तापमान 13.6 डिग्री बढ़ चुका था। रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तपिश और बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन बाद मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण पश्चिम मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इससे अाई थाेड़ी नमी के कारण दाेपहर में बादल छाए। इस वजह से ही कुछ देर के लिए पारे की चाल धीमी हाे गई थी। दिन में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस वजह से भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।
दाेपहर में बादल छाने से थमी पारे की चाल... 39.70 पहुंचा तापमान
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च; शुरुआती कीमत 53 हजार रुपए, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे
वनप्लस ने लॉन्च किए 3800 रु. कीमत के बुलेट्स वायरलेस Z हेडफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे
Image